भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किस दुनिया से आये हो तुम / आराधना शुक्ला

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किस दुनिया से आये हो तुम पाषाणों में जीवन भरने

जूठे जल से किया आचमन
जप टूटी बैजंती माला
पीड़ाओं को कण्ठ लगाकर
तुलसी की मानस कर डाला
जीवन की सूनी वेदी पर प्राणों का मंगल-घट धरने
किस दुनिया से आये हो तुम पाषाणों में जीवन भरने

पुण्य-नेह का कुंकुम डाला
धूलिकणों से धुले माथ पर
अक्षय वर की पूंजी धर दी
वरदानों से रिक्त हाथ पर
अनपूजी मूरत पर बनकर श्रद्धा के सुमनों-सा झरने
किस दुनिया से आये हो तुम पाषाणों में जीवन भरने

गंगा-यमुना-सरस्वती सब
अलग-थलग होकर बहती थीं
अवचेतन होकर आतप में
मरुथल-सी निशि-दिन दहती थीं
संवेगों का तर्पण देकर श्वाँसों को संगम-तट करने
किस दुनिया से आये हो तुम पाषाणों में जीवन भरने

रीत चुके नयनों की सीपी-
में स्वप्नों के मोती भरके
मन की मुर्झाती काया पर
केसर का आलेपन करके
राधा नागर सा-मन लेकर मेरी भव बाधायें हरने
किस दुनिया से आये हो तुम पाषाणों में जीवन भरने