भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसके लिए / रामनरेश पाठक
Kavita Kosh से
किसके लिए उपजाते हो अन्न,
फल, सब्जियाँ, दूध और मेवे
अब यह सब नहीं खाया जाता
किसके लिए बजाते हो मुरली
यहाँ संगीत कोई नहीं सुनता
किसके लिए उठाई है तूलिका
यहाँ चित्र कोई नहीं देखता
किसके लिए लिखते हो गीत, कविताएँ
यहाँ साहित्य कोई नहीं पढता
किसके लिए गढ़ते हो रास्ते, यंत्र और यान
यहाँ जाने, कुछ करने में किसी की रुचि नहीं है
अभिरूचियों की मरूभूमि में यहाँ लोग
राजनीति और हिंसा की फसलें
बोते, अगोरते और काटते हैं सिर्फ
वे खाते हैं भय
सोते हैं छल
मिथुन कर लेते हैं शब्द
बस
सभ्यता और संस्कृति
किसी चिड़िया का नाम है
अब वे नहीं जानते