भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कीर / अज्ञेय
Kavita Kosh से
प्रच्छन्न गगन का वक्ष चीर जा रहा अकेला उड़ा कीर,
जीवन से मानो कम्प-युक्त आरक्त धार का तीक्ष्ण तीर!
प्रकटित कर उर की अमिट साध, पर कर जीवन की गति अबाध,
कृषि-हरित रंग में दृश्यमान उत्क्षिप्त अवनि का प्राण-ह्लाद!
आरक्त कीर का चंचु, क्योंकि आरक्त सदा ही ह्लाद-गान,
आरक्त कंठ-रेखा-कि ह्लाद का दुर्निवार प्राणावसान!
कैसी बिखरी वह मूक पीर, उल्लसित हुआ कैसा समीर!
प्रच्छन्न गगन का वक्ष चीर जा रहा अकेला उड़ा कीर!
लाहौर किला, 8 मार्च, 1934