भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुएं का मेंढ़क / हरिमोहन सारस्वत
Kavita Kosh से
उन्होने हंसते हुए कहा-
दुनिया बहुत बड़ी है
तुम कुएं के मेंढ़क हो
छोटी जगह पर जो रहते हो
मैं मुस्कुरा दिया
मैं जानता हूं
उस बड़ी सी दुनिया में रहने वालों को
शायद नहीं पता
इतने बड़े ब्रह्यण्ड में
जहां अलेखूं सूरज रोज उगते हैं
अनेक पृथ्वीयां
रोज उल्का पिण्ड सी गिरती है
वहां उनकी बड़ी सी दुनिया की बिसात
टूटते तारे से ज्यादा
कुछ भी तो नहीं
इसीलिए मैं खुश हूं
इस छोटी सी जगह पे
जहां मैं जीता हूं
मेरा अपना जीवन
अपनों के साथ
उनकी नजरों में
कुएं का मेंढ़क बन कर