भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ तमंचे शेष चाकू हो गए / अशोक अंजुम
Kavita Kosh से
कुछ तमंचे शेष चाकू हो गए!
यार मेरे सब हलाकू हो गए।
वे इलक्शन में जो हारे इस दफ़ा,
खीझकर चंबल के डाकू हो गए!
नग्न-चित्रों को पलटते थे मियाँ,
हम समझते थे पढ़ाकू हो गए।
बाद शादी के वे कुछ ही साल में,
उम्र-वालों के भी काकू हो गए!
देख लो बापू वे बन्दर आपके,
आजकल बेहद लड़ाकू हो गए!