भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ मत कहो / केशव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक पंक्ति भी और
ले जाएगी हमें दूर
बहुत
      दूर
कुछ मत कहो
रहने दो
तमाम दुनिया को
एक बिन्दु की भांति स्थिर

बहने दो
इस संगीत में
डूबी हुई नदी को
क्या पता उग आए
कौन-सा पल
स्पर्शों को
अनकहा कहने दो