भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ है / विश्वनाथप्रसाद तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

कोठरी से बरामदा
और बरामदे से कोठरी
दीवारें और सीढ़ियाँ
दस्तकें और फ़रमान
कोई रास्ता नहीं
बूटों और बन्दूकों के आगे

पीछे दीवार
और सामने
मौत की तनी हुई पतली सुरंग

मेरे सामने वह मरा पानी माँगते हुए
वह लम्बा गोरा नौजवान
मेरे सामने वह प्यारा काला लड़का
                           हुआ लहूलुहान

इन मरते हुए साथियों के साथ
उस दिन पुख़्ता हुआ था मेरा विश्वास
कि कुछ है
कुछ है जो महान है हमसे भी
जिसके लिए हम मर जाते हैं ।