भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कृतज्ञता / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कृतज्ञता हैं पेड़ की
                 फूल
रात भर झरते रहे हैं जो
उस धरती के लिए
खिल जो आई है उन में

धरती कृतज्ञ है पर
                 ख़ला की
ख़ुद में जो
उस को पिरोए है
जिस के लिए
फूल-सी खिल आई है
                   वह

कृतज्ञ है ख़ला ख़ुद भी
जिस में खिल कर
रूप करती है उसे धरती—
सूने को इक दुनिया बनाती है ।

7 जून 2009