भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कैसे बोलों पंडिता देव कौने ठाईं / गोरखनाथ
Kavita Kosh से
कैसे बोलों पंडिता देव कौने ठाईं
निज तत निहारतां अम्हें तुम्हें नाहीं । (टेक )
पषाणची देवली पषाणचा देव,
पषाण पूजिला कैसे फीटीला सनेह ।
सरजीव तैडिला निरजीव पूजिला,
पापची करणी कैसे दूतर तिरिला ।
तीरथि तीरथि सनान करीला,
बाहर धोये कैसे भीतरि मेदीला ।
आदिनाथ नाती म्छीन्द्र्नाथ पूता ,
निज तत निहारे गोरष अवधूता ।।