भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई कवि / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई कवि
अंग-अंग पर
लिखता रहता छंद
जैसे-जैसे डोलती हो तुम
मैं लिखता हूँ
शब्द-शब्द पर लेकिन
जैसे-जैसे बोलती हो तुम

अंगों में होती हो
या शब्दों में
-तुम पर है-
कैसे अपने को
किस पर खोलती हो तुम।