भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई नहीं सुनता / नोमान शौक़
Kavita Kosh से
घायल शेर
गरजता है ज़ोर-ज़ोर से
इतना कि ख़बर हो जाती है
सारे जंगल को
और यक़ीन कर लिया जाता है
कोई अन्याय जरूर हुआ है
शेर के साथ
शेर के मज़बूत जबड़े में दबी
मेमने की गर्दन से निकलने वाली मिमियाहट
कोई नहीं सुनता
घास पर टपकने वाली
ख़ून की बूंद के सिवा!