भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई हम-दर्द हम-दम न यगाना अपना / 'ममनून' निज़ामुद्दीन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई हम-दर्द हम-दम न यगाना अपना
रू-ब-रू किस के कहें हम ये फ़साना अपना

न किसू जैब के हैं फूल न दामन के हैं ख़ार
किस लिए था चमन-ए-दहर में आना अपना

फ़ाएदा क्या जो हुए शैख़-ए-हरम राहिब-ए-दैर
न हुआ दिल में किसी के जो ठिकाना अपना

है हज़ारों दिल-ए-पुर-ख़ूँ को यहाँ पेच पे पेच
देखियों तुर्रा-ए-मुश्कीं न मिलाना अपना