भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोचिंग सेन्टर-एक / प्रदीप मिश्र
Kavita Kosh से
कोचिंग सेन्टर - एक
देश के सारे स्कूल नाक़ाबिल सिद्ध हो चुके थे
सिर्फ कोचिंग सेन्टरों पर भरोसा था
मास्टरजी तलाश रहे थे छात्र
और सारे छात्र कोचिंग सेन्टरों में बैठे हुए थे
कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी
किसी को कोई अफ़सोस नहीं था
समय बदल रहा था
प्रतिभा को तौल रहा था
फिसड्डी इंजिनियरिंग पढ़ रहा था
काबिल ईंट ढो रहा था
देश ग्लोबल हो रहा था।