भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन प्रवीण / सुरंगमा यादव
Kavita Kosh से
34
नारी विमर्श
पाये सही उत्कर्ष
रूढ़ियाँ तोड़ो।
35
रत्ना का ज्ञान
तुलसी बन गये
रत्न समान।
36
कैसे हालात !
बाला,वृद्धा-बच्चियाँ
झेलें संताप।
37
अग्निपरीक्षा
फिर भी परित्यक्ता
बनी है सीता।
38
मन पिटारी
दर्द के मोती रखे
छिपा के नारी।
39
थे धर्मराज
दाँव पर लगा दी
पत्नी की लाज।
40
विधि ने रचा
फिर जग ने गढ़ा
रूप नारी का।
41
तुम्हारा साथ
खिली धूप भी लगी
चाँदनी रात।
42
शब्द न मिलें
मन कितना कुछ
कहना चाहे।
43
मन-आँगन
स्वप्नों की थिरकन
यही जीवन।
44
कौन प्रवीण
बजाता जो सबकी
साँसों की बीन