भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन लगती हूँ / अनीता कपूर
Kavita Kosh से
तेरी गलियों की हवा की महक
अहसासों के बंद किवाड़ को धकेल
मेरी रूह के कानों में पायल बजा गई
और मैं सोचती ही रह गयी,
कि, मैं तेरी कौन लगती हूँ........
तेरी आवाज़ की सोंधी खुशबू
दिल के दरवाजे को धकेल
मेरी रूह को सराबोर कर गयी
और में सोचती ही रह गयी,
कि, मैं तेरी कौन लगती हूँ...