भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या अंगारे और क्या शबनम / प्रेम भारद्वाज
Kavita Kosh से
क्या अंगारे और क्या शबनम
ठीक नहीं जब मन का मौसम
कुछ भी कह लो होता यह है
पूंजी चाबुक दुनिया टमटम
मजबूरी की थाप पड़ी तो
हारी आदर्शों की सरगम
मन को बेशक ग्रहण लगा था
बाहर से तो रक्खा चम-चम
कुछ भी कह लो होता यह है
पूंजी चाबुक दुनिया टमटम
इतने उत्पीड़न के चलते
आँचल बन जाता है परचम
शल्य चिकित्सा करनी होगी
काम नहीं आया है मरहम
प्रेम निभाना खेल नहीं है
देख लिए हैं सब के दमख़म