भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्योंकि / रेखा चमोली
Kavita Kosh से
क्योंकि मैं प्रेम करती हूं तुमसे
इसलिए मैं प्रेम करती हूं
महकते फूलों से, कांटों से
बहती नदी से, अविचल पर्वतों से
उमड़ते-घुमड़ते, गरजते-बरसते बादलों से
बच्चों से, बड़ों से
किताबों से, गीतों-कहानियों से
लहलहाती फसलों से
खिलखिलाहटों से, बेचैनियों से
अभावों से, संभावनाओं
दर्द से, राहतों से
और बताना चाहती हूं सबको
कि तुमसे प्रेम करना
बाकी दुनिया के साथ साजिश करना नहीं है।
क्योंकि मैं प्रेम करती हूं तुमसे
इसलिए मैं प्रेम करती हूं खुद से।