भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्योंकि आदमी हैं हम-1 / हरीश बी० शर्मा
Kavita Kosh से
मैं सरयू तट पर नाव लेकर
आरण्यक में एक से दूसरी शाख पर झूलते
लंका में अस्तित्त्वबोध के शब्द को संजोए
अपनी कुटिया में रामनाम मांडे
अलख जगाए- धूनी रमाए
प्रतीक्षा करता हूँ- प्रभु की
और निष्ठुर प्रभु आते ही नहीं।