भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्योंकि आदमी हैं हम (3) / हरीश बी० शर्मा
Kavita Kosh से
हे राम !
पुरूषोत्तम की यह उपाधि
तुम्हें यूं ही नहीं दी गई है
मर्यादा के
साक्षात् सत्य के अवतार थे तुम तो
तभी तो तुम
पुरूषोत्तम कहलाए।
विश्वसुदंरी की तरह चल वैजयंती भी नहीं है
यह उपाधि।
क्या तुम्हें इतना भी पता नहीं है !