भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्रिसमिस / शकुंतला कालरा
Kavita Kosh से
क्रिसमिस का त्यौहार सुहाना,
मिलकर गाएँ सारे गाना,
कष्टों में सीखे मुस्काना,
नफरत का विष दूर भगाना।
आओ, गिरजाघर को जाएँ,
प्रेम, विनय जो हमें पढ़ाए,
क्षमादान करुणा सिखलाए,
ईसा को हम शीश झुकाएँ।
बाँटें सारे केक मिठाई,
एक-दूजे को दे बधाई,
सबके घर में खुशियाँ छाई,
माँ मरियम भी है मुस्काई।