भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खड़े थे और... / भारत यायावर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैं खड़ा रहा देर तक

उसके बोलने की प्रतीक्षा करता रहा

पर वह मौन रहा

इस तरह मैं भी मौन रहा

और बरसों मौन रहा

एक ही जगह खड़ा रहा

फिर उसने बोलने की कोशिश की

तो मैंने भी बोलने की कोशिश की

पर हम दोनों बोलना भूल चुके थे

और वहीं के वहीं खड़े थे

खड़े थे और यह भी भूल चुके थे

कि जाना कहाँ है?


(रचनाकाल : 1990)