भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़लिश-ए-हिज्र-ए-दायमी न गई / मुनीर नियाज़ी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़लिश-ए-हिज्र-ए-दायमी न गई
तेरे रुख़ से ये बेरुख़ी न गई

पूछते हैं कि क्या हुआ दिल को
हुस्न वालों की सादगी न गई

सर से सौदा गया मुहब्बत का
दिल से पर इस की बेकली न गई

और सब की हिकायतें कह दीं
बात अपनी कभी कही न गई

हम भी घर से 'मुनिर' तब निकले
बात अपनों की जब सही न गई