भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ामोशी / नीलेश रघुवंशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिस्तरबंद कसते तुम्हारे हाथ
मुट्ठी में जकड़ी शर्ट
आग में तपता तुम्हारा चेहरा
तपन को अन्दर समेटती मैं
तुम्हारी ढीली मुस्कान
मेरी कसी निगाहें
भागती बस
शीशे से झाँकती मैं।