भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ुशी / केशव
Kavita Kosh से
जिसे पाकर हम
फूले न समाते
जिसे खोकर
हो जाते उदास
ढूँढ़े न मिले जो
सिर्फ चाहने से
वह आती है
दबे पाँव
बेशक
न जाने के लिए
अपनी तरफ से
लेकिन बुद्ध हो सकता है
कोई-कोई ही
जाते हुए कनखियों से देखती
कुछ इस तरह द्रवित
लौटकर आऊँगी
पुकारोगे अगर
जैसे पुकारता है कोई
दुख में
ईश्वर को।