भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ुशी का गीत / मिरास्लाव होलुब / विनोद दास
Kavita Kosh से
दरअसल तुम तभी मुहब्बत करते हो
जब तुम मुहब्बत बेमतलब करते हो
जब रेडियो के दस परीक्षण नाकामयाब हो जाएँ
तो एक दफ़ा कोशिश और करो
सौ खरगोश मर चुके हों
तो दो सौ खरगोशों पर तजुर्बा करो
विज्ञान बस यही है
तुम इसका राज़ जानना चाहते हो
इसका सिर्फ़ एक ही नाम है,
बार-बार करो
आख़िर में
एक कुत्ता अपने जबड़ों में पकड़कर ले जाता है
पानी में दिखता अपना अक्स
लोग अमावस के चाँद पर भी लट्टू होते हैं
मुझे तुमसे प्यार है
हमारे उठे हुए हाथ
ग्रेनाइट सरीखे समय के बोझ को रोक रखे हैं
परी खम्भों की तरह
और हम हारे लोग
हमेशा होते हैं कामयाब
अँग्रेज़ी से अनुवाद : विनोद दास