भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ुश्क सहराओं को सब्ज़ा कौन दे / अनु जसरोटिया
Kavita Kosh से
ख़ुश्क सहराओं को सब्ज़ा कौन दे
सूखते खेतों को दरिया कौन दे
माँगते हैं दिल मिरा बे मोल वो
एक पैसे में ये दुनिया कौन दे
नस्ले-नौ अब सोचती है बैठ कर
इस हवेली का किराया कौन दे
घर में बेटे के नहीं जिन की जगह
उन बुज़ुर्गों को सहारा कौन दे
सोचते हैं बस में बैठे सब कवि
देखिए बस का किराया कौन दे
है बहू और सास में टकराव ये
आज के दिन घर में पोंछा कौन दे
ये बरसती आग, ये सहरा 'अनु'
हम को अब ऐसे में साया कौन दे