भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खुशबू की जंजीरें पहनी / प्रमोद तिवारी
Kavita Kosh से
खुशबू की जंजीरें पहनी
फूलों के गहने
दौड़ गये भीतर ही भीतर
चंचल मृग छौने
अकस्मात नदिया की धारा
ठहरी हुई लगी
और तृप्ति की देह
अधर को भीगी रुई लगी
एक छुअन से बंधकर
खुद ही कातर लिए डैने