Last modified on 5 अप्रैल 2020, at 22:19

खेलूँ होली / लक्ष्मी खन्ना सुमन

एक परी बगिया में आई
फूल देखकर वह हर्षाई

रंग-बिरंगे कितने सारे
जब खिल हँसते, लगते प्यारे

तभी कहीं से तितली आई
देख परी उसको मुस्काई

पूछे रंग कहाँ से लाई
तितली तुम मेरे मन भाई

फूल-फूल से खेलूँ होली
रंग वही हैं तितली बोली