भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गंध-परिसर / मनोज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
यह जो गंध है
समय की तितली है
जो त्रिकाल मार्गों से उड़ती हुई
युग-पौधों पर खिले
अनगिनत शताब्दी-पुष्पों से
मीठी-कड़वी घटनाओं का
रस चूसती हुई
इतिहास-उपवन में
असीम जीवन को गुलजार करती है
और पुराण-पात्रों में रस सहेजकर
ज्ञानेन्द्रियाँ तुष्ट करती है.