भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गरमी / पंकज चौधरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भीषण गरमी है
आग के गोले बरस रहे हैं
पत्‍ता तक नहीं हिल रहा
पाताल भी सूख गया होगा

पिछले पच्‍चीस सालों का रिकार्ड भंग हो रहा है ...

बड़े-बूढ़ों की गरमी
ऐसे ही निकल रही थी
और दूधमुंहे बच्‍चों की गरमी
घमोरियों में निकल रही थी!