भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़म बिकते है/जावेद अख़्तर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



ग़म बिकते है
बाजारों में
ग़म काफी महंगे बिकते है
लहजे की दूकान अगर चल जाये तो
जज्बे<ref>भावनाओं</ref> के गाहक
छोटे बड़े हर ग़म के खिलोने
मुंह मांगी कीमत पे खरीदें
मेने हमेशा अपने ग़म अच्छे दामों बेचे है
लेकिन
जो ग़म मुझको आज मिला है
किसी दुकां पर रखने के काबिल ही नहीं है
पहली बार में शर्मिन्दा हूँ
ये ग़म बेच नहीं पाऊंगा

शब्दार्थ
<references/>