भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाँव मेरा मशहूर नहीं है / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
गाँव मेरा मशहूर नहीं है
तो क्या उसमें नूर नहीं है
साथ बुलन्दी देगी उसका
जब तक वो मग़रूर नहीं है
वो भी कोई घर है जिसमें
दुनिया का दस्तूर नहीं है
सरल नहीं है इसे समझना
थकता क्यों मज़दूर नहीं है
भूल जाइये बात पुरानी
औरत अब मजबूर नहीं है
ख़फ़ा रहो या ख़ुश तुम मुझको
ग़लत बात मंज़ूर नहीं है
मैं नाहक़ ही थका-थका हूँ
मंज़िल तो कुछ दूर नहीं है