भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाय मिली पर थाने में / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
ता-ता थैया, छन्न बटैया,
चोरी हुई कल्लू कि गैया।
चोरी अब पकड़ेगा कौन?
थानेदार खड़ा है मौन।
ढूँढे शहर-गाँव सारे।
लोग फिरे मारे-मारे।
की तलाश तह्खाने मे,
गाय मिली पर थाने में।