भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गिद्ध / अरविन्द यादव
Kavita Kosh से
आज अचानक मेरे शहर में
दिखाई देने लगे झुण्ड के झुण्ड गिद्धों के
देखते ही देखते
शहर के हृदय पर एक बडे़ मैदान में
होने लगा एक विशाल सभा का आयोजन
सभा को होते देख
दौड़ पडी़ मछलियाँ भी सभा कि ओर
निकलकर, शहरों से ही नहीं गाँवों से भी
मंचासीन मुखिया डाल रहा था दाना मछलियों को
ताकि फस सकें वह उसके जाल में
वह दिला रहा था विश्वास, अटूट विश्वास के साथ
कि उन्हें नहीं होगी कोई भी हानि उनसे
अब वह करेंगे उनकी हिफ़ाज़त
वह करेंगे व्यवस्था, उनके खाने की
उनके पीने की, उनके रहने की
इतना ही नहीं, उनके आने-जाने की
मछलियाँ खुश थीं कि अब वह रह सकेंगी सुरक्षित
अब वह हो जायेंगी मुक्त जीवन की हर समस्या से
और गिद्ध भी थे खुश यह सोचकर
कि फस गईं हैं मछलियाँ, उनके जाल में।