भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गीत कविता का हृदय है / ओमप्रकाश चतुर्वेदी 'पराग'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम अछांदस आक्रमण से, छंद को डरने न देंगे

युग-बयार बहे किसी विधि, गीत को मरने न देंगे


गीत भू की गति, पवन की लय, अजस्त्र प्रवाहमय है

पक्षियों का गान, लहर विधान, निर्झर का निलय है

गीत मुरली की मधुर ध्वनि, मंद्र सप्तक है प्रकृति का

नवरसों की आत्मा है, गीत कविता का हृदय है

बेसुरे आलाप को, सुर का हरण करने न देंगे

गीत को मरने न देंगे।


शब्द संयोजन सृजन में, गीत सर्वोपरि अचर है

जागरण का शंख, संस्कृति-पर्व का पहला प्रहर है

गीत का संगीत से संबंध शाश्वत है, सहज है

वेदना की भीड़ में, संवेदना का स्वर मुखर है

स्नेह के इस राग को, वैराग्य हम वरने न देंगे

गीत को मरने न देंगे।


गीत हैं सौंदर्य, शिव साकार, सत् का आचरण है

गीत वेदों, संहिताओं के स्वरों का अवतरण है

नाद है यह ब्रह्रम का, संवाद है माँ भारती का

गीत वाहक कल्पना का, भावनाओं का वरण है

गीत-तरु का विकच कोई पुष्प हम झरने न देंगे

गीत को मरने न देंगे।