भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुड फ़्राइडे और ईस्टर सण्डे / सूर्यकुमार पांडेय
Kavita Kosh से
ईसा प्रेम, शान्ति, करुणा के
हैं ईश्वर अवतार ।
इसीलिए ईसामसीह को
सब करते हैं प्यार ।
गुड फ़्राइडे को था सलीब पर
उन्हें गया लटकाया,
इसीलिए बलिदान - दिवस यह
यीशु का कहलाया ।
ईसा के जो अनुयायी,
वे ईसाई कहलाते,
करने को प्रार्थना सभी
इस दिन गिरजाघर जाते ।
तीन दिनों के बाद जी उठे,
यीशु नेक थे बन्दे,
यह दिन एक फ़ेस्टिवल जिसको
कहते ईस्टर - सण्डे !