भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गैंडा / फुलवारी / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सींग नाक पर आँखें इसकी
कितनी छोटी छोटी हैं।
सिलवट वाले कपड़े जैसी
चमड़ी कितनी मोटी है॥
भारी भरकम पहलवान सा
मोटा बहुत शरीर है।
खाल खुरदुरी लेकिन उसको
भेद न सकता तीर है॥