भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गोधूलि की बेला / दीपा मिश्रा
Kavita Kosh से
इस गोधूलि की बेला में
मन किसे तलाशा करता है
है कौन यहां जो लुक छिप कर मुझसे आंख मिलाता है
जब बोल पपीहे का सुमधुर
अंतरमन में बस जाता है
हर आहट पर यह लगता है
कि जैसे कोई आता है
बहती हुई हवा संग मेरे
हंसी ठिठोली करती है
मैं पूछूं ऐसे क्यों करती
कहती मेरी सहेली है
दूर आसमां मुझे पुकारकर
कहता यूं ही हंसती रह तू
आ पसार ले अपना आंचल
तारों से मैं इनको भर दूं
सौगात समेटे तारों की
मैं देखूं बाट बहारों की
इतने में वे आ जाते हैं
हम दूर कहीं खो जाते हैं