भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गोरख-धंधा / मथुरा नाथ सिंह 'रानीपुरी'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

डाली-डाली डालै फंदा
चिड़ियाँ गुमसुम बगुला पंडा
फुसका-फुसकी अंडे-अंडा
पत्ते-पत्ता धंधे-धंधा।

उछलै-कूदै डंडे-डंडा
भागै-फूटै हंडे-हंडा
झाड़ै-फूकै खण्डे-खण्डा
भाग्य विधाता लंगड़ा अंधा॥

खटिया खटमल, घर्हैं सुण्डा
लहू चूस मच्छड़ कुण्डा
गीध-राज के डेरे-डंडा
माटी के सर गोरख धंधा॥