भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घड़ा / कमल जीत चौधरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी मिट्टी की दादी
ख़रीदती थी
मिट्टी के आमदन से
मिट्टी के भाव का
मिट्टी का घड़ा
घड़े पर ठनकती थी
दादी की उँगलियाँ — ठन ठन ठन !!!
घड़ा बोलता था —

मैं पक्का हूँ ।

आज पे कमीशनों की दुनिया में
मैं ढो रहा हूँ
ठण्डे ब्राण्डेड घड़े
बीच बाज़ार खड़े

ठनक मेरी उँगलियों में भी है
पर बोलने के लिए
मिट्टी का घड़ा नहीं है !

जीवन के बाहर जाती दादी
घर में बचाकर रखे पुराने
एकमात्र मिट्टी के घड़े को
जीवन के बाहर ले जाना चाहती है
वह जानती है —

आज अन्दर के जीवन
और
जीवन के अन्दर

मिट्टी को मिट्टी का दुश्मन बनाया जा रहा है ।