भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घड़ी / बालकृष्ण गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टिक-टिक-टिक-टिक बोल रही,
मेरी पहली सीख यही-
‘समय न बीते व्यर्थ कहीं’।

टिक-टिक-टिक-टिक बोल रही,
मेरी पहली सीख यही-
‘काम समय पर करो सही’।

टिक-टिक-टिक-टिक बोल रही,
मेरी अंतिम सीख यही-
‘बूरे काम तुम करो नहीं’।
[नवभारत टाइम्स (मुबई), 24 फरवरी 1976]