भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घड़े भर पैसे / मोहम्मद साजिद ख़ान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काश ! कभी परियाँ दे जातीं
हमें घड़े भर पैसे ?
जेब-ख़र्च को दो पाई भी
मिले नहीं मम्मी से ।

सोचो कितना अच्छा होता
जाती मौज मनाई,
खाते बर्फी, पेड़े, लड्डू
चमचम सभी मिठाई ।

जेबें रहतीं गरम हमारी
मुँह में रहती टॉफ़ी,
फ़िर रसगुल्लों की चोरी कर
नहीं माँगते माफ़ी ।

राजा बनते और न रहते
कोई ऐसे-वैसे !
नया-नया फिर बल्ला होता
बॉल सैकड़ों लाते,
कई बॉलें खो जातीं तो भी
आँसू नहीं बहाते ।

जाते पिकनिक, सैर - सपाटा
कुल्लू और मनाली,
नहीं किसी बच्चे की होती
तब तो जेबें ख़ाली ।

सच हो जाते,फिर तो मन के
सपने कैसे-कैसे !