भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घबराहट / अजित कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घोंघा जब एक रोज़
शंख में से निकला,
बाहर इतनी बड़ी दुनिया मिली
-हवा, सूरज, शोर-
घबराकर वह
तुरंत
अपने खोल में दुबक गया ।