भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर / राजकिशोर सिंह
Kavita Kosh से
घर कितना देता था सुऽ मुझे
पता चला उसके उजड़ने के बाद
कितना तपता था कड़ी ध्ूप में वो
पता चला उससे गुजरने के बाद
तिनका कितना सटा था मेघ के लिए
पता चला तिनका बिऽरने के बाद
कितनी आहें भरता होगा मेरे अभाव में
पता चला हालात बिगड़ने के बाद
तन से कलेजा काट ले गया कोई
पता चला उससे मुड़ने के बाद
है कोई ताकत जो बसा ले घर में
किसी पराये से झगड़ने के बाद।