भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घास / प्राणेश कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रेत में भी जरा-सी नमी पाकर
जम जाती हैं ये
पाँव के नीचे
मखमली अहसास बन
गुनगुनाती हैं ये
इनके बिना
धरती बेजान हो टूटकर
वीरान लगने लगती है।
उखाड़ दो
छील दो नुकीले औजारो से
फेंक दो
जला दो अग्निकुंड में
फिर भी उगेंगी ये धरती की हरियाली बनकर
जीवन से भरी-भरी।