भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घोड़ा / वास्को पोपा / सोमदत्त
Kavita Kosh से
अकसर
उसके आठ पाँव होते हैं
उसके जबड़ों के बीच
रहने आए आदमी
चारों कोनों से धरती के
तब उसने काटे अपने होंठ ख़ून छलछलाने तक
चाहता था वो
चबा लेना मक्के की तमाम कड़वी
ये अरसा पहले की बात है
उसकी ख़ूबसूरत आँखों में
बन्द हो गई है पीड़ा
गोल चक्कर में
क्योंकि कोई अन्त नहीं है सड़क का
और उसे घसीटनी ही है अपने पीछे
तमाम दुनिया
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त