भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घोड़े-2 / दीनू कश्यप
Kavita Kosh से
थोड़ी फ़ुरसत पाते ही
घोड़े निकल पड़ते हैं
हरी-भरी चरागाहों की तलाश में
घोड़े जब भरपेट होते हैं
तो हिनहिनाते हैं
दोनों पाँवों पर खड़े हो जाते हैं
डकार मार-मार बतियाते हैं
साथी घोड़ों को
सुनाते हैं गर्व से कथाएँ
खुरों की काठी से बढ़ती हुई मैत्री की
घोड़े दाँतों में घास की सींके चलाते हैं
कुटिल मुस्कान मुस्काते हैं