भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चट्टानें / नेमिचन्द्र जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैं जूझ रहा चट्टानों से अपने मन की

पड़ रहीं अनवरत चॊटें जीवन के घन की

हो उठे प्राण उद्दीप्त एक अभिलाषा से

है चाह न मुझको आज किसी आश्वासन की ।


(1945 में अहमदाबाद में रचित)