भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चप्पू चलाना / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शाम का वक़्त है ।
गुज़रती हैं दो डोंगी नावें,
जिनमें बैठे
दो नंगे नौजवान ।

अगल-बगल चप्पू चलाते
बात करते हैं वे,

बात करते हुए
चप्पू चलाते हैं अगल-बगल ।

1953
 
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य