भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चलो पहाड़ों पर घूमेंगे / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब तो गरमी की है छुट्टी,
चलो, पहाड़ों पर घूमेंगे।

रंग-रंग के फूलों वाली
देखेंगे फूलों की घाटी,
जिसने ऐसे फूल खिलाए
देखेंगे वह सोना माटी।
खूब चढ़ाई चढ़कर हम तो
ऊँची चोटी पर जाएँगे,
और वहाँ सूरज दादा को
जरा नमस्ते कर आएँगे।

सीना ताने ये चट्टानें
झर-झर-झर झरनों के गाने,
सुनकर थोड़ा हम झूमेंगे
चलो, पहाड़ों पर घूमेंगे।